सूचना सहायक भर्ती परीक्षा 2018
Informatics Assistant 2018
(Suchna Sahayak - IA)
NewFull Advertisement For 1302 Posts Direct Recruitment of Informatics Assistant(IA) Exam 2018New

सूचना सहायक भर्ती परीक्षा 2018 से संबंधित जानकारी के लिए क्लिक करे

Computer Question Bank Download

 
 

दोस्तों,
             सूचना सहायक भर्ती परीक्षा के लिए पात्र सभी अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है। ताजा जानकारी के अनुसार सूचना सहायक के 1302 पदों के लिए वित्त विभाग से स्वीकृति मिल चुकी है। सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग, जयपुर ने सूचना सहायक के 3319 पदों पद भर्ती करवाने जाने के लिए प्रस्ताव वित्त विभाग को स्वीकृति के लिए भेजा था। दिनांक 10/05/2018 को वित्त विभाग ने 1302 पदों पर भर्ती करवाये जाने की स्वीकृति प्रदान की है जिसका स्टेटस वित्त विभाग की वेबसाईट http://www.finance.rajasthan.gov.in पर देखा जा सकता है। सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग, जयपुर सूचना सहायक भर्ती परीक्षा के लिए शीघ्र ही विज्ञप्ति जारी करने वाला है। सूचना सहायक भर्ती परीक्षा के लिए पात्र सभी अभ्यर्थी अपनी पूर्ण तैयारी रखे।

 
  सूचना सहायक भर्ती परीक्षा की तैयारी के लिए शीघ्र ही हम आपको स्‍टेडी मेटेरियल इस वेबसाइट पर उपलब्‍ध करवायेंगे।  
 

 
  FAQ's : Frequently Asked Questions Related to IA Recruitment

 
  Q.1 : सूचना सहायक भर्ती परीक्षा कब तक होने की संभावना है?
Ans : सूचना सहायक भर्ती परीक्षा शीघ्र ही होने की संभावना है।

Q.2 : सूचना सहायक भर्ती परीक्षा की विज्ञप्ति कब तक जारी हो जायेगी?
Ans : सूचना सहायक भर्ती परीक्षा की विज्ञप्ति शीघ्र ही जारी होने की संभावना है।

Q.3 : सूचना सहायक भर्ती परीक्षा किस विभाग द्वारा आयोजित करवायी जायेगी?
Ans : सूचना सहायक भर्ती परीक्षा ''सूचना प्रोद्योगिकी और संचार विभाग'', आई.टी. बिल्डिंग, योजना भवन परिसर, तिलक मार्ग, जयपुर, राजस्‍थान द्वारा आयोजित करवायी जायेगी।

Q.4 : सूचना सहायक भर्ती परीक्षा कितने पदो पर आयोजित होगी?
Ans : वित विभाग से जारी स्‍वीकृति के अनुसार सूचना सहायक भर्ती परीक्षा 1302 पदों पर आयोजित होने की संभावना है।

Q.5 : सूचना सहायक भर्ती के लिए क्‍या योग्‍यता होनी चाहिए?
Ans : सूचना सहायक भर्ती परीक्षा के लिए अभ्‍यर्थी का 'ओ' लेवल या उच्‍चतर कम्‍प्‍यूटर सर्टिफिकेट के साथ स्‍नातक पास होना आवश्‍यक है।

Q.6 : क्‍या सूचना सहायक भर्ती परीक्षा के लिए 'ओ' लेवल कम्‍प्‍यूटर सर्टिफिकेट ही मान्‍य है?
Ans : नहीं। सूचना सहायक भर्ती परीक्षा में 'ओ' लेवल कम्‍प्‍यूटर सर्टिफिकेट के अलावा PGDCA, MSC(IT), MCA, COPA, A Level तथा सभी उच्‍चतर लेवल के कम्‍प्‍यूटर सर्टिफिकेट मान्‍य है।

Q.7 : क्‍या RKCL से प्राप्‍त RS-CIT कम्‍प्‍यूटर सर्टिफिकेट सूचना सहायक भर्ती परीक्षा में कम्‍प्‍यूटर योग्‍यता के लिए प्रयाप्‍त है?
Ans : सूचना सहायक भर्ती परीक्षा 2011 एवं 2013 के अनुसार RKCL से प्राप्‍त RS-CIT कम्‍प्‍यूटर सर्टिफिकेट सूचना सहायक भर्ती परीक्षा में कम्‍प्‍यूटर योग्‍यता के लिए प्रयाप्‍त नहीं है।

Q.8 : सूचना सहायक भर्ती परीक्षा के लिए निर्धारित आयु सीमा क्‍या है?
Ans : सूचना सहायक भर्ती परीक्षा 2013 के अनुसार आवेदक जो 21 वर्ष की आयु प्राप्‍त कर चुका हो और 35 वर्ष से अधिक का नहीं हुआ हो आवेदन के लिए पात्र है। (आरक्षण की स्थिति में अधिकतम आयु सीमा में छुट देय होगी।)

Q.9 : सूचना सहायक भर्ती की परीक्षा योजना क्‍या होगी?
Ans : सूचना सहायक भर्ती परीक्षा दो भागों में होगी। केवल वे अभ्‍यर्थी जो परीक्षा के भाग-I में अर्हित होते है परीक्षा के भाग-II में उपस्थित होने के लिए पात्र होंगे।
भाग-I : ऑनलाइन परीक्षा
योग्‍यता परीक्षण, सूचना प्रौद्योगिकी में सामान्‍य जानकारी और कम्‍प्‍यूटर के मूल सिद्धान्‍त।
भाग-II : अर्हता टंकण गति परीक्षण
(क) हिन्‍दी
(ख) अंग्रेजी


Q.10 : सूचना सहायक भर्ती परीक्षा भाग-I लिखित परीक्षा का सिलेब्‍स क्‍या होगा?
Ans : सूचना सहायक भर्ती परीक्षा का सिलेब्‍स देखने के लिए क्लिक करे- सिलेब्‍स देखे।

Q.11 : सूचना सहायक भर्ती परीक्षा में कम्‍प्‍यूटर टाईपिंग टेस्‍ट हिन्‍दी में होता है या अंग्रेजी में होता है?
Ans : सूचना सहायक भर्ती परीक्षा में कम्‍प्‍यूटर टाईपिंग टेस्‍ट हिन्‍दी तथा अंग्रजी दोनों में होता है।

Q.12 : सूचना सहायक भर्ती परीक्षा में कम्‍प्‍यूटर टाईपिंग टेस्‍ट के लिए टंकन गति क्‍या होनी चाहिए?
Ans : सूचना सहायक भर्ती परीक्षा 2013 के अनुसार कम्‍प्‍यूटर टाईपिंग टेस्‍ट के लिए हिन्‍दी और अंग्रेजी दोनों में 20 शब्‍द प्रति मिनट टंकन की गति होनी चाहिए।

Q.13 : सूचना सहायक भर्ती परीक्षा में हिन्‍दी टाईपिंग टेस्‍ट किस फोन्‍ट पर होगा?
Ans : सूचना सहायक भर्ती परीक्षा में हिन्‍दी टाईपिंग टेस्‍ट Devlys 010 फोन्‍ट पर होगा।

Q.14 : सूचना सहायक का ग्रेड-पे क्‍या होगा?
Ans : सूचना सहायक का ग्रेड पे 2800 होगा।

Q.15 : सूचना सहायक भर्ती परीक्षा में सफल रहे अभ्‍यर्थियों का पदस्‍थापन कहा होगा?
Ans : सूचना सहायक भर्ती में नियुक्‍ति के बाद अभ्‍यर्थी को मुख्‍यालय (कार्यालय शासन सचिव एवं आयुक्‍त, सूचना प्रोद्योगिकी और संचार विभाग, आई.टी. बिल्डिंग, योजना भवन परिसर, तिलक मार्ग, जयपुर, राजस्‍थान) अथवा राज्‍य सरकार के किसी भी विभाग के अधीन किसी भी कार्यालय / जिले / स्‍थान आदि में पदस्‍थापित किया जा सकता है।
 
     
     
 

सूचना सहायक भर्ती परीक्षा से संबंधित ताजा जानकारी प्राप्‍त करने के लिए
हमारी वेबसाईट www.SmartTypingSolution.com को निरन्‍तर विजिट करते रहे।